ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सहकारिता ही आधारशिला : डीडीसी
गढ़वा : आज दिनांक 26 सितम्बर 2025 को समाहरणालय सभागार में जिला सहकारी विकास समिति (District Co-operative Development Committee–DCDC) की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा ने की। बैठक में सहकारिता से जुड़े विविध विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार-विमर्श करते हुए उन्हें पारित किया गया तथा संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में धान अधिप्राप्ति एवं बैंक गारंटी, MPCS को CSC एवं Jharsewa ID से जोड़ने, निर्माणाधीन गोदामों की अद्यतन स्थिति, चयनित MPCS को e-Pacs घोषित करने, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र (PMKSK) की स्थापना, उर्वरक लाइसेंस की उपलब्धता, MPCS में बैंकिंग प्रणाली को सुदृढ़ करने एवं NCD पोर्टल पर प्रविष्टि सुनिश्चित करने जैसे विषयों पर निर्णय लिए गए। साथ ही “World Largest Grain Storage in Cooperative Sector” योजना के तहत 2500 MT क्षमता वाले गोदाम हेतु भूमि चयन, सौर ऊर्जा चालित कोल्डरूम निर्माण, डिजिटल भुगतान प्रणाली को बढ़ावा देने तथा अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के सफल आयोजन से संबंधित प्रस्ताव भी पारित किए गए।









Leave a Reply