रजनीश कुमार, गढ़वा
झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग के मंत्री दीपीका पांडेय सिंह गुरूवार की षाम में गढ़वा पहुंची। मंत्री को गढ़वा पहुंचने के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष ई. ओबैदुल्लाह हक अंसारी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष ने मंत्री को षाॅल ओढ़ाकर व बुके देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने राज्य सरकार बेहतर कार्य कर रही है। राज्य सरकार द्वारा चहुमुखी विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कमिटी गांव- गांव में जाकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है। कांग्रेस कमिटी द्वारा सभी प्रखंडों कमिटी का गठन कर लिया गया हैं। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि जिले में 14वीं वित और मनरेगा योजना धरातल पर उतारने का कार्य किया जा रहा है। मनरेगा योजना में किसी भी तरह की गडबड़ी होती हैं तो मुझे सूचना दे सूचना मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना को सफल क्रियान्वयन हेतु जिले के उपायुक्त व उपविकास आयुक्त को निर्देषित किया गया है। इस मौके पर नगर उंटारी एसडीओ, डीएसपी, बीडीओ, भवनाथपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याषी सोगरा बेगम,आषिक अंसारी, त्रिपुरारी सिंह, मो. बाबर, नगरउंटारी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रवि रंजन राम,माणिक राम, ओम प्रकाष चैबे,कलाम खान, नगर मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार, धुरकी मंडल अध्यक्ष मकबूल आलम, जमाल अंसारी, खरौंधी प्रखंड अध्यक्ष नवल किषोर यादव, रमना प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाष यादव, रमना प्रमुख करूणा सोनी, खरौंधी प्रमुख आभा रानी सहित कई लोग उपस्थित थे।












Leave a Reply