उपायुक्त ने नगर निकाय चुनाव के तैयारियों का लिया जायज़ा, दिए सख्त एवं स्पष्ट दिशा-निर्देश

रजनीश कुमार, गढ़वा

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त दिनेश यादव ने आज आगामी नगरपालिका आम निर्वाचन, 2026 की तैयारियों की समीक्षा हेतु बाजार समिति का प्रस्तावित मतगणना स्थल एवं बज्रगृह निर्माण हेतु स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। निरीक्षण के दौरान सभी चुनावी व्यवस्थाओं, मतगणना केन्द्रों की स्थापना और आवश्यक संसाधनों की बारीकी से जाँच की गई तथा संबंधित पदाधिकारियों और कर्मियों को निर्णायक निर्देश दिए गए ताकि मत पेटीकाओं का संग्रहण एवं मतगणना प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और सुचारु रूप से सम्पन्न हो सके। निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता राज महेश्वरम,जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा,अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा संजय कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक यशोधरा, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग भवन प्रमंडल गढ़वा प्रेमलाल सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थें। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री यादव ने पाया कि बाजार समिति क्षेत्र में कुछ दुकानों का उपयोग निर्धारित स्वरूप के विपरीत किया जा रहा है और उन दुकानों पर प्रतिबंधित वस्तुएँ व सामग्री भी बिक्री हेतु उपलब्ध कराई जा रही थीं। इस पर उन्होंने गहरी नाराज़गी व्यक्त करते हुए एसडीओ गढ़वा को निर्देश दिए कि तत्काल बाजार समिति में संचालित सभी दुकानों का सत्यापन करें तथा नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

उपायुक्त का संदेश

उपायुक्त ने कहा कि “हमारा उद्देश्य है कि नगरपालिका आम निर्वाचन, 2026 पूर्णतः निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो। इसके लिए हर स्तर पर समयबद्ध तैयारी, समुचित संसाधन और पारदर्शी प्रक्रिया अनिवार्य है। संबंधित अधिकारियों को निर्देश हैं कि वे चुस्त दुरुस्त और पारदर्शी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें तथा जनता का विश्वास कायम रखें।” बाजार समिति में दुकानों के सत्यापन के उपरांत प्रतिबंधित वस्तुओं की बिक्री रोकने हेतु सख्त प्रशासनिक कार्रवाई करने की बात कही। उपायुक्त दिनेश यादव ने सभी संबंधित विभागों से कहा कि वे निर्वाचन कार्यों को प्राथमिकता दें तथा निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवश्यक सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में चुनावी तैयारियों की समीक्षा हेतु और भी निरीक्षण और बैठकें आयोजित की जाएँगी ताकि कोई भी कोताही न रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!