“रन फॉर झारखंड” आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित


स्थापना दिवस पर कार्यक्रमों की श्रृंखला में 11 नवम्बर को होगी सामूहिक दौड़

राज्य की 25 वीं वर्षगांठ पर आयोजित इस दौड़ में व्यापक सहभागिता अपेक्षित : एसडीएम

रजनीश कुमार, गढ़वा

झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पूरे राज्य में आयोजित हो रहे विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत गढ़वा में भी कई आयोजन प्रस्तावित हैं। इन्हीं कार्यक्रमों के क्रम में 11 नवम्बर को “रन फॉर झारखंड” सामूहिक दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त श्री दिनेश कुमार के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में अनुमंडल क्षेत्र के संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा और जिम्मेदारियों का विभाजन किया गया। कार्यक्रम को भव्यता और पूरे उत्साह के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि यह सामूहिक दौड़ सुबह 7:00 बजे जिला समाहरणालय के पास अवस्थित भगवान बिरसा मुंडा पार्क से प्रारंभ होकर नगर भवन स्थित शहीद नीलाम्बर–पीताम्बर पार्क तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है। विद्यालयों, महाविद्यालयों, स्वयंसेवी संस्थाओं, एनसीसी कैडेटों तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों से भी स्वैच्छिक भागीदारी की अपेक्षा की गई है। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार, अंचल अधिकारी शफी आलम, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैशर रजा, प्रशिक्षु डीएसपी चिरंजीव मंडल, कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, थाना प्रभारी सुनील तिवारी, नगर प्रबंधक ओंकार यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बताया गया कि 12 नवंबर को खेलकूद, भाषण, विज्ञान प्रतियोगिता आदि प्रस्तावित है, जबकि 13 नवंबर को साइकिल रैली और 14 नवंबर को पेंटिंग एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन होना है। 15 नवंबर को जिले का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!