किसानों के बीच बीज पहुंचाना मुख्य उद्देश्य है: एजीएम

भारती सीड के तहत सुस्वागतम द्वारा बीज विक्रेताओं को दिया गया प्रशिक्षण


रजनीश कुमार, गढ़वा


भारती सीड के तहत सुस्वागतम द्वारा बीज विक्रेताओं को टंडवा स्थित अरूण मेहता के आवास पर प्रशिक्षण दिया गया। इसकी जानकारी देते हुए भारती सीड के एजीएम रजनीश कुमार ने कहा कि संस्था द्वारा समय- समय पर बीज विक्रेताओं को प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने कहा कि विक्रेताओं को बीज के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी जाती है। प्रशिक्षण में जिले भर से 73 बीज विक्रेता शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि किसानों के बीच बीज पहुंचाना मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि मेरे पास धान, मक्का, सरसो, गेंहू का उच क्वालिटी का बीज है। उन्होंने कहा कि धान बी एस 121 कम समय में अधिक उत्पादन होता है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष अच्छी बारिश हुई हैं जिससे धान की उत्पादन अच्छा हुआ है। उन्होंने कहा कि बीज विक्रेताओं को जानकारी रहेगा तभी किसानों को जानकारी दे सकते हैं। इस मौके पर आरएसएम नीतेश कुमार, अरूण मेहता, किशन मेहता, तेजू मेहता, उपेंद्र मेहता सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!