गुरुनानक जयंती पर महिला क्रिकेट टीम के कैप्टन हरमनप्रीत को दी गई बधाई

स्थानीय जीएन कॉन्वेंट स्कूल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विश्व विजेता बनने पर विद्यालय परिवार द्वारा हर्षोल्लास के साथ बधाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्रिकेट प्लेयर्स छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने बढ़ चलकर भाग लिया। सभागार में उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यालय के शिक्षाविद् सह निदेशक मदन प्रसाद केशरी ने कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को वर्ल्ड कप जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है। इसने आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को नाबाद 52 रनों से हराकर पहली बार विश्व कप का खिताब जीता। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया ने न सिर्फ घरेलू मैदान पर धमाल मचाया बल्कि महिला क्रिकेट में नया अध्याय लिख दिया। भारत की पहली आइसीसी महिला वनडे विश्व कप ट्रॉफी ने 1983 के पुरुष विश्व कप की यादें ताजा कर गई। तब पुरुष टीम ने पहली बार विश्व कप जीता था डॉक्टर डी वाई पाटिल स्टेडियम में भरे मैदान के सामने गूंजते उत्साह और तालियों के बीच यह जीत भारत की लंबी प्रतीक्षा का गौरवशाली अंत साबित हुई। 298/7 का मजबूत स्कोर खड़ा करने के बाद भारतीय गेंदबाजों,खासकर दीप्ति शर्मा की पांच विकेट की घातक गेंदबाजी ने दक्षिण अफ्रीका को 246 रनों पर समेट दिया। आखिरी क्रिकेट गिरते ही मैदान पर भावनाओं का सैलाब उमर पड़ा। हरमनप्रीत कौर ने विजयी दहाड़ लगाई, आंसू उनकी आंखों में चमक रहे थे। देश भर में जश्न का माहौल है और यह ट्रॉफी आने वाली पीढियां को प्रेरित करती रहेगी।उक्त कार्यक्रम मुकेश भारती के अगुवाई में संचालित हुआ जबकि खेल प्रशिक्षक वर्षा ने खेल कार्यक्रम को केंद्रित किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में उपप्राचार्य बसंत ठाकुर, शिक्षक वीरेंद्र शाह, खुर्शीद आलम ,कृष्ण कुमार ,नीराशर्मा, नीलम कुमारी,सरिता दुबे, सुनीता कुमारी, चंदा कुमारी, रागिनी कुमारी, पूजा प्रकाश, ऋषभ कुमार, दिनेश कुमार, संतोष प्रसाद आदि की भूमिका सराहनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!