फरठिया के स्कूल को एएनजी मेन पावर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड ने गोद लिया, बच्चों को मिलेगी बेहतर शिक्षा सुविधा

रजनीश कुमार,
गढ़वा

गढ़वा प्रखंड के फरठिया गांव के पुरबारा टोला स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय को एएनजी मेन पावर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने तीन वर्षों के लिए गोद लिया है। विद्यालय गोद लेने का उद्घाटन समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर और कंपनी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि कंपनी ने अपने गठन के मात्र एक वर्ष के भीतर समाजसेवा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में यह पहल सराहनीय है। कंपनी ने विद्यालय को गोद लेकर बच्चों को मूलभूत सुविधाएं—जैसे कि स्वच्छ पेयजल, पंखा, डेस्क-बेंच, पुस्तकें और खेल सामग्री उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है। ठाकुर ने कहा कि अब इस विद्यालय के बच्चे भी बेहतर वातावरण में पढ़ाई कर सकेंगे। इस अवसर पर कंपनी की सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) के तहत गांव के एक मजदूर जिसे कुछ दिन पूर्व कार्य के दौरान चोट लगी थी। पाँच लाख रुपये का बीमा लाभ प्रदान किया गया। साथ ही तत्काल में एक लाख रुपये का चेक कंपनी के प्रतिनिधियों और पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर द्वारा पीड़ित परिवार को सौंपा गया।

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर नागेश गौड़ा ने बताया कि हमारी कंपनी का पहला बैच इसी गांव से कार्य के लिए गया था। वर्तमान में हम नोएडा, गुड़गांव, चेन्नई सहित देश के कई बड़े औद्योगिक शहरों में कार्यरत हैं और अब तक तीन हजार से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया है। ज्वाइंट जनरल मैनेजर अजीत जॉन बे ने कहा कि कंपनी में गढ़वा और आसपास के लगभग 30 प्रतिशत युवक कार्यरत हैं, जो गर्व की बात है। वहीं जनरल मैनेजर रामकृष्णन ने बताया कि हमारा उद्देश्य सिर्फ रोजगार देना नहीं, बल्कि समाज में शिक्षा और सामाजिक विकास को बढ़ावा देना भी है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, विद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी और पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे। ग्रामीणों ने कंपनी की इस पहल का स्वागत किया और कहा कि इससे बच्चों की शिक्षा में निश्चित रूप से सुधार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!