रजनीश कुमार, गढ़वा
शहर के युवा समाजसेवी दौलत सोनी द्वारा समाजिक कार्याें में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। टीम दौलत द्वारा सदर अस्पताल स्थित ब्लड़ बैंक में पहुंचकर तीन यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान करने वाले में दिलीप सोनी, कन्हाई गुप्ता व कुंदन मेहता का नाम शामिल है। इस मौकेे पर दौलत सोनी ने कहा कि किसी भी मरीज को रक्त की जरूरत होती हैं तो टीम दौलत को सूचना दे। सूचना मिलने के बाद तुंरत ब्लड की व्यवस्था किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ब्लड़ की कमी से किसी भी मरीज को मरने नहीं दिया जाएगा। इस मौकेे पर दिनेश गोंड़, कमल चैबे, संकल्प कुमार, पप्पू कुमार, राकेश कुमार, विवेक सिन्हा, विशाल गुप्ता, शुभाष गोंड, पवन सोनी, बलवंत सोनी, हिन्दु सागर, लक्की कुमार, मोहित कश्यप, अनिमेष कुमार, सुमित कुमार जायसवाल, अविनाश कश्यप सहित कई लोग उपस्थित थे।
Post Views: 93












Leave a Reply