खेल के विकास के लिए बेहतर कार्य कर रही है झारखंड सरकार : मिथिलेश ठाकुर


पूर्व मंत्री मिथिलेश ने किया क्रिकेट लीग का उद्घाटन

रजनीश कुमार, गढ़वा

गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट लीग का शनिवार को शुभारंभ किया गया। रामासाहू स्टेडियम में आयोजित इस  लीग का उद्घाटन झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं बल्लेबाजी कर किया। 
मौके पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए पूर्व मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेलें। गढ़वा के खिलाड़ियों में काफी प्रतिभा है। यहां के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे गढ़वा के खिलाड़ी की प्रतिभा को कुंठित नहीं होने देंगे। सभी प्रतिभावान खिलाड़ी को वे हर संभव सहयोग करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में करियर की असीम संभावनाएं हैं। झारखंड सरकार राज्य में खेल के विकास के लिए काफी बेहतर कार्य कर रही है। मौके पर मुख्य रूप से गढ़वा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एसी राज महेश्वरम सचिव राघवेंद्र नारायण सिंह, उपाध्यक्ष पंकज प्रभात, ओलंपिक संघ के महासचिव आलोक मिश्रा, शक्ति सिंह, विक्की सिंह, अंकित सिंह, चंदन जायसवाल, ओमप्रकाश गुप्ता, अरूण दुबे, मनीष कमलापुरी, प्रमोद तिवारी, मनोज तिवारी, दिलीप गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!