विशाल देवी जागरण को लेकर तैयारी पूरी, पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर करेंगे उद्घाटन
रजनीश कुमार, गढ़वा
जय मां शेरावाली भंडारा समिति की ओर से 25वां विशाल देवी जागरण का आयोजन रामासाहू के मैदान में किया जा रहा है। विशाल देवी जागरण प्रस्तुत करने के लिए भजपुरी के स्टार गायक प्रमोद प्रेमी यादव, आलोक कुमार,भजन गायिका सरगम स्नेहा, नेहा सिंह यादव द्वारा किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए भंडारा समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार उर्फ नागर व कार्यकारी अध्यक्ष सन्नी चंद्रवंशी ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। शनिवार की शाम आठ बजे से कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, डीसी दिनेश कुमार यादव, एसपी अमन कुमार द्वारा किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, एसडीओ संजय कुमार, एसडीपीओ नीरज कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, शैलेंद्र पाठक, भाजपा नेता ईश्वर सागर चंद्रवंशी, युवा समाजसेवी राकेश पाल, रेखा चौबे, पिंकी केसरी, अनिता दत, संध्या सोनी, कंचन जायसवाल, अलखनाथ पांडेय, गुप्तेश्वर ठाकुर,राघवेंद्र नारायण सिंह, विनोद चंद्रवंशी, चंदन जायसवाल, रामजी पासवान उपस्थित रहेंगे।












Leave a Reply