जय मां शेरावाली भंडारा की ओर से 25वीं भव्य विशाल देवी जागरण का आयोजन
11 अक्टूबर को रामासाहू के मैदान में लगेगा भोजपुरी का ठुमका
जय मां शेरावाली भंडारा प्रत्येक वर्ष कराती है भव्य भक्ति जागरण का आयोजन: नागर
रजनीश कुमार, गढ़वा
दुर्गा पूजा के अवसर पर जय मां शेरावाली भंडारा की ओर से गढ़देवी मंदिर परिसर स्थित गढ़देवी मोहल्ला में भव्य भंडारा का आयोजन किया जाता है। पिछले 25 वर्षाें सें दुर्गा पूजा के अवसर पर सप्तमी से लेकर दसमी तक भव्य भंडारा का आयोजन किया जाता है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सप्तमी से लेकर दसमी तक भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारा के समापन के बाद जय मां शेरावाली भंडारा की ओर से इस वर्ष भी भव्य भक्ति जागरण का आयोजन किया गया हैै। भंडारा के अध्यक्ष सुनील कुमार उर्फ नागर व कार्यकारी अध्यक्ष सन्नी चंद्रवंशी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष दुर्गा पूजा के अवसर पर गढ़देवी मंदिर के पास भव्य भंडारा का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि सप्तमी से लेकर दसमी तक भंडारा का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि दशहारा के बाद जय मां शेरावाली भंडारा की ओर से भव्य भक्ति जागरण का आयोजन किया जाता है। प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी भव्य भक्ति जागरण का आयोजन किया गया है। इस वर्ष में भजपुरी कि एक से बढ़कर एक कलाकार को बुलाया गया हैै। उन्होंने कहा कि आगामी 11 अक्टूबर को रामासाहू के मैदान में भव्य भक्ति जागरण का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भोजपुरी गायक प्रमोद प्रेमी यादव, आलोक कुमार, भजन गायिका सरगम स्नेहा, नेहा सिंह यादव, छोटू रावत, धनंजय लाल यादव, मंटू निराला, बबन छैला सहित कई कलाकार शामिल हो रहे है।












Leave a Reply