नप चुनाव में एक दर्जन हो सकते हैं अध्यक्ष पद का उम्मीदवार
रजनीश कुमार, गढ़वा
नगर परिषद चुनाव की आहट मिलते ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि दिसंबर व जनवरी माह में नगर परिषद चुनाव कराए जाने की संभावना है। दिसंबर माह में नगर परिषद चुनाव होने की संभावना की आहट मिलते ही नगर परिषद अध्यक्ष पद के संभावित उम्मीदवार सक्रिय हो गए हैं। इस संबंध में बताया गया कि नगर परिषद का चुनाव शहर की राजनीति में अहम भूमिका निभाता है। अध्यक्ष पद पर काबिज उम्मीदवार न केवल शहर के विकास कार्यों को दिशा देता है, बल्कि स्थानीय स्तर पर जनता के बीच मजबूत पहचान भी बनाता है। यही कारण है कि चुनाव की तारीख तय होने से पहले ही संभावित प्रत्याशी जनता के बीच पहुंच बनाने की जुगत में जुट गए हैं। शहर के प्रमुख वार्डों में इन दिनों संभावित उम्मीदवारों की सक्रियता साफ देखी जा सकती है। कई दावेदार जहां सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेकर अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं। वहीं कुछ घर-घर जाकर लोगों से संपर्क साध रहे हैं। मतदाताओं की नब्ज टटोलने के साथ ही वे अपने-अपने वादे और योजनाओं की झलक भी दिखाने लगे हैं। नगर परिषद का चुनाव नहीं होने से नगर परिषद क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर जनता में असंतोष की स्थिति बनी हुई है। सड़क, नाली, जल निकासी और साफ-सफाई जैसे मुद्दों पर लोग अपनी नाराजगी व्यक्त करते रहे हैं। ऐसे में नए उम्मीदवार जनता के इन मुद्दों को अपना चुनावी हथियार बनाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, पुराने प्रतिनिधि अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाकर जनता का भरोसा दोबारा जीतने में लगे हैं। शहर की युवा आबादी भी इस चुनाव में निर्णायक भूमिका निभा सकती है। यही वजह है कि उम्मीदवार युवा मतदाताओं को साधने में विशेष ध्यान दे रहे हैं। महिलाओं की भागीदारी भी इस चुनाव में अहम मानी जा रही है। ऐसे में संभावित प्रत्याशी महिलाओं को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य और स्वरोजगार जैसे मुद्दों को अपने घोषणाओं में शामिल कर रहे हैं। स्थानीय जानकारों का मानना है कि इस बार का नगर परिषद चुनाव काफी रोचक होने वाला है। कई नए चेहरे मैदान में उतर सकते हैं, जिससे मुकाबला और कड़ा हो जाएगा।
कौन कौन हैं नगर परिषद के अध्यक्ष पद के संभावित उम्मीदवार
नगर परिषद के अध्यक्ष पद के संभावित उम्मीदवारों में निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केशरी, कंचन जायसवाल, सन्नी चंद्रवंशी, विभा प्रकाश, अंजली गुप्ता, संध्या सोनी, अनीता दत्त, कंचन साहू, मासूम खान, विकास माली,उमेश कश्यप उर्फ फंटूश आदि के नाम शामिल है।
नगर परिषद चुनाव में 34 हजार 660 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
नगर परिषद कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के 34 हजार 660 मतदाता नगर परिषद चुनाव के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें वार्ड एक के 2184, वार्ड दो के 1594, वार्ड तीन के 2175, वार्ड चार के 1367, वार्ड पांच के 2153, वार्ड छह के 1778, वार्ड सात के 1538, वार्ड आठ के 1387, वार्ड नौ के 1779, वार्ड 10 के 1786, वार्ड 11 के 2561, वार्ड 12 के 1232, वार्ड 13 के 1396, वार्ड 14 के 1106, वार्ड 15 के 1315, वार्ड 16 के 1163, वार्ड 17 के 1505, वार्ड 18 के 1501, वार्ड 19 के 1561, वार्ड 20 के 1556 व वार्ड 21 के 2023 मतदाता शामिल है।
वर्ष 2018 के चुनाव में गढ़वा नगर परिषद से पिंकी केशरी ने अनिता दत्त को 54 मतों से हराया था
नगर निकाय चुनाव 2018 के तहत गढ़वा नगर परिषद के अध्यक्ष पद के कांटे की टक्कर में पिंकी केशरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी झामुमो प्रत्याशी अनीता दत्त को 54 मतों से पराजित कर विजय प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की थी। वहीं तीसरे स्थान पर राजद प्रत्याशी मनिका नारायण रही थे। अध्यक्ष पद के लिए पिंकी केशरी को कल 6411, अनिता दत्त को 6357, मनिका नारायण को 5117, नेमू निशा को 987, नोटा को 591 तथा कमर सफदर को।












Leave a Reply