रजनीश कुमार, गढ़वा
गढ़वा जिले में 12 से लेकर 28 नवंबर तक शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक विशेष रक्तदान शिविर का होगा आयोजन । रक्त की बढ़ती जरूरत को देखते हुए ग्रामीण इलाकों में रक्तदान के प्रति जागरुकता जरूरी है। उसके लिए राज्य भर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है । गढ़वा जिले में 12 से लेकर 28 नवंबर तक शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन होगा । उक्त बातें गढ़वा सिविल सर्जन डॉक्टर जॉन एफ कैनेडी ने मंगलवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर दी है। उन्होंने बताया कि राज्य में रक्त की कमी को दूर करने के लिए शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक रक्तदान लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रक्तदान करने से लोगों के स्वास्थ्य में काफी सुधार होता है। उसके साथ ही कई तरह की बीमारियां भी ठीक होती है । उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने बताया कि 12 नवंबर से रक्तदान का या विशेष अभियान की शुरुआत सदर अस्पताल से किया जाएगा। जिसमें स्वास्थ्य कर्मी खुद रक्तदान कर ग्रामीण इलाके के लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि रक्तदान को लेकर ग्रामीण इलाके में कई तरह की अभी भी भ्रांतियां हैं। जिसे दूर करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि 13 नवंबर को पुलिस लाइन, 14 को समाहरणालय, 16 को सीआरपीएफ, 17 को शिक्षा विभाग 18 को होमगार्ड, 19 को प्रखंड कार्यालय, 20 को इंजीनियरिंग विभाग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही सदर अस्पताल की ब्लड बैंक में लगे एलिजा मशीन को ठीक कर लिया जाएगा। उसके बाद मरीजों को ब्लड की सुविधा उपलब्ध होने लगेगा। मौके पर जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ पुष्पा सहगल, डॉ कौशल सहगल, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरएस सिंह, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ गोविंद सेठ, सदर के उपाधीक्षक डॉ माहेरु यामानी, जिला मलेरिया सलाहकार अरविंद द्विवेदी, डीपीसी रोहित सिंह, ब्लड बैंक सलाहकार प्रदीप कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।












Leave a Reply