एसपी ने पुराने लंबित कांडों को अविलंब पूरा करने का सख्त दिया निर्देश
रजनीश कुमार, गढ़वा
पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने नगरउंटारी व केतार थाना का औचक निरीक्षण किया। एसपी ने निरीक्षण के दौरान पुरानें लंबित कांडों को अविलंब पूरा करने का सख्त निर्देश थानेदार को दिया। एसपी ने नगरउंटारी के थाना प्रभारी से विभिन्न मामलों के बारें में जानकारी ली तथा पुलिस के समक्ष उत्पन्न हो रही समस्याओं से भी अवगत हुए। एसपी ने कहा कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वारंटियों, अपराधी प्रवृति के व्यक्तिों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इस दौरान एसपी ने थाना के विभिन्न पंजी का भी अवलोकन कर इसे अतिशीघ्र अद्यतन करने का निर्देश दिया। न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन करने तथा अन्य मामलों में शीघ्र कार्रवाई का निर्देश दिया। बिहार चुनाव को देखते हुए थाना क्षेत्र में विशेष चैकसी बरतते हुए लगातार पेट्रोलिग कर किसी भी अपराध व नशीली पदार्थों के आवागमन एवं भारी मात्रा में नगद राशि ले जाने वालों पर विशेष निगरानी रखकर रोकथाम करने का निर्देश दिया गया। एसपी ने थाना की साफ- सफाई, पेयजल की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इस मौके पर नगरउंटारी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक, महिला थाना प्रभारी, नगरउंटारी थाना प्रभारी सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।












Leave a Reply