रजनीश कुमार, गढ़वा
गढ़वा नहीं पलामू भी नहीं पूरे झारखंड प्रदेश के जाने-माने प्रतिष्ठित व्यवसाय राकेश पाल गरीबों का मसीहा है। राकेश पाल किसी भी मंच या किसी को निस्वार्थ भाव से सेवा करते हैं। गढ़देवी टाइम्स से खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मुझे वार्ड हो या विधायक की चुनाव नहीं लड़ना है। उन्होंने कहा कि हम एक प्रतिष्ठित व्यवसाय हैं और व्यवसाय ही मेरा धर्म है हमको राजनीति से कोई लेना नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरे पास जो भी लोग आते हैं उनको मैं निस्वार्थ भाव के साथ सेवा करता हूं, हमको किसी से कोई उम्मीद और विश्वास नहीं है हम अपने आप पर विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा कि हमसे जितना बनेगा उतना हर वक्त हर समय सभी का सेव करूंगा। उन्होंने कहा कि आज मेरा जन्मदिन है जन्मदिन का अवसर पर समाज के सभी लोगों ने मुझे बधाई दी। इसके अलावा समाज के चौथे स्वास्थ्य स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार भाइयों ने भी मुझे सम्मानित किया, बधाई दी यह हम कभी नहीं भूल पाएंगे। उन्होंने कहा कि हमसे जितना बनेगा उतना सहयोग सभी को करूंगा। जन्मदिन के अवसर पर बधाई देने वाले में युवा समाजसेवी सन्नी चंद्रवंशी चंदन पासवान ,चंदन जायसवाल, दौलत सोनी, विवेक कुमार, जयंत पांडेय, आकाश केसरी, पत्रकार मोहम्मद इनाम खान, विधायक प्रतिनिधि अरविंद पटवा सहित कई लोगों ने दी।












Leave a Reply