कांग्रेस ने चलाया वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान


रजनीश कुमार, गढ़वा

गढ़वा जिला कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) के द्वारा कल्याणपुर (हाइवे चिकन) के पास वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ मुख्य अतिथि गढ़वा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र नाथ तिवारी,मो.बाबर ने किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला खुर्शीद आलम ने किया।इस मौके पर बोलते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने कहा कि इस अभियान को गढ़वा जिले प्रत्येक पंचायत गांव एवं वार्ड में राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार चलाया जा रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने वोट चोरी के मुद्दे पर देशव्यापी अभियान शुरू किया है और आज इस अभियान का आखरी दिन है।जिले के तमाम उन सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हम धन्यवाद देते है जो इस हस्ताक्षर अभियान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है।वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने जनता के वोट की सुरक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूक करें केंद्र सरकार पर लोकतंत्र पर हत्या का आरोप लगाया और चुनाव आयोग को पक्षपाती बताया। अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष खुर्शीद आलम ने कहा एक मात्र नेता राहुल गांधी जी ने राष्ट्र संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं इनका यह कदम आम जनता के बीच काफी सराहनीय है।यही कारण है कि इस अभियान में पूरे देश में अपार समर्थन मिला है।इस मौके पर उपस्थित लोग: मोशहिद हुसैन,शरीफ अंसारी, अब्दुल मन्नान अंसारी, जमशेद आलम,शाहिद अंसारी, तारिक अनवर,गुलाम गौस अंसारी,आलम अंसारी,ऋषभ चंद्रवंशी,अफसर अली,इजहार अंसारी, शाहिद खान,हसनैन राजा, बलजीत यादव,आकिब जावेद,शुभम पांडे, करण,मंसूर अंसारी,दस्तगीर आलम,तुफैल अंसारी, मोहम्मद बाबर,प्रियरंजन दास,प्रियांशु शर्मा, जसमुद्दीन अंसारी ,शशि सिंह,अब्दुल रज्जाक इत्यादि लोग मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!