मध्यरात्रि में गढ़वा जेल में की गयी एहतियातन छापेमारी

एसडीएम के नेतृत्व में मंडल जेल में सुरक्षा को लेकर की गयी सघन जांच और तलाशी

रजनीश कुमार, गढ़वा

सदर एसडीएम सह जेल सुपरिटेंडेंट संजय कुमार के नेतृत्व में मंगलवार की देर रात गढ़वा जिला जेल में औचक छापेमारी एवं सघन तलाशी अभियान चलाया गया। प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त टीम ने देर रात लगभग 11 बजे जेल परिसर में प्रवेश कर सभी वार्डों, बैरकों, कक्षों तथा अन्य हिस्सों की बारीकी से जांच की। इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी चिरंजीव मंडल, विभिन्न थानों के थाना प्रभारी एवं पुलिस बल — महिला एवं पुरुष दोनों — बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। टीमों को अलग-अलग हिस्सों में तैनात कर व्यापक तलाशी ली गई। हालांकि जांच के क्रम में कोई आपत्तिजनक या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। सभी वार्डों में कैदियों की रजिस्टर अनुसार उपस्थिति एवं हर वार्ड की आंतरिक विधि व्यवस्था की भी जांच की गई। एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि जेल की सुरक्षा एवं अनुशासन को बनाए रखने के लिए नियमित अंतराल पर ऐसे औचक निरीक्षण किए जाते हैं। उसी क्रम में मंगलवार रात लगभग 11:00 बजे यह छापेमारी उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार की गई थी। छापेमारी लगभग 45 मिनट तक चली। उन्होंने कहा कि जेल में अनुशासन और सुरक्षा व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता वाला विषय होता है। इसलिए ऐसे निरीक्षणों का उद्देश्य न केवल संभावित अनियमितताओं पर रोक लगाना है, बल्कि कैदियों के साथ मानवीय व्यवहार और जेल की मूलभूत व्यवस्थाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करना भी है।
उन्होंने जेल के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जेल मैनुअल के अनुसार कारागार की समस्त गतिविधियों को संचालित करने, सुरक्षा उपकरणों की नियमित जांच, प्रकाश व्यवस्था की दुरुस्ती और सीसीटीवी मॉनिटरिंग, जेल के अंदर प्रवेश करने वाली वस्तुओं की सघन स्क्रीनिंग सुनिश्चित की जाए, जेल से जुड़े किसी विषय में छोटी भी लापरवाही को क्षमा नहीं किया जायेगा। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि भविष्य में इस प्रकार की औचक छापेमारियों का सिलसिला जारी रहेगा, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, प्रतिबंधित वस्तु या अनुशासनहीनता की किसी भी संभावना को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!