सैनिक फिजिकल एकेडमी गढ़वा का हुआ उद्घाटन
रजनीश कुमार, गढ़वा
गढ़वा- रंका मार्ग स्थित नारायणपुर में सैनिक फिजिकल एकेडमी खोला गया है। सैनिक फिजिकल एकेडमी का उद्घाटन युवा समाजसेवी दौलत सोनी, एकेडमी के प्रोपराईटर धर्मेंद्र ठाकुर ने संयुक्त रूप से फिता काटकर किया। इस मौके पर युवा समाजसेवी दौलत सोनी ने कहा कि यह खुशी की बात हैं कि गढ़वा में पहला सैनिक फिजिकल एकेडमी खोला गया है। उन्होंने कहा कि अब गढ़वा के युवाओं को सैनिक फिजिकल एकेडमी में प्रशिक्षण दिया जाएगा। सैनिक फिजिकल एकेडमी में युवा प्रशिक्षण लेकर सैनिक में बहाल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि गढ़वा को बड़ी सौगात मिली है। प्रोपराईटर धर्मेंद्र ठाकुर ने कहा कि सैनिक फिजिकल एकेडमी में युवाओं को बेहतर ढंग से प्रशिक्षण दिया जाएगा। यहां पर युवाओं को दौड़, लौंग जंप, हाई जंप आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि युवाओं को सैनिक की बहाली में भाग लेने में ज्यादा परेशानी की सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि एकेडमी द्वारा प्रशिक्षण ले रहे युवाओं को रहने व खाने की व्यवस्था की कई ताकि युवाओं को बाहर नहीं जाना पड़े। इस मौके पर मुखिया मुखराम भारती, सतीश कुमार, राजेंद्र पासवान, पंचम विश्वकर्मा, अभिषेक विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित थे।












Leave a Reply