स्मार्ट क्लास को लेकर पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

एआई का इस्तेमाल कर शिक्षक एवं बच्चे बने स्मार्ट: मुकेश


रजनीश कुमार, गढ़वा

डंडई प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय बालेखांड में आईसीटी एवं स्मार्ट क्लास के सफल संचालन को लेकर पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का समापन हो गया । प्रथम चरण में 6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया । एक्स्ट्रा मार्क्स एजेंसी के जिला समन्वयक मुकेश कुमार ने बताया कि एजेंसी के द्वारा जिले के विभिन्न विद्यालयों में आईसीटी लैब का संचालन किया जा रहा है जिससे विद्यालयों के बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा एवं नई तकनीकियों की जानकारी दी जा सके। शिक्षक एवं बच्चे एआई तकनीकी का इस्तेमाल कर स्मार्ट बन सकते हैं । एआई की जानकारी सभी को होना अनिवार्य है । प्रशिक्षण के दौरान आईसीटी के प्रशिक्षक मिथिलेश कुमार के द्वारा शिक्षकों को एआई एवं स्मार्ट क्लास , कंप्यूटर संचालन एवं विभिन्न प्रकार के उपकरणों के रखरखाव एवं उसके सही उपयोग की जानकारी दी गई । उन्होंने कहा बताया कि आज सरकार के द्वारा विद्यालयों को डिजिटल एवं ऑनलाइन किया जा रहा है ताकि शिक्षक एवं बच्चे दोनों नई तकनीकी का उपयोग कर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कर किर्तिमान स्थापित कर सके। इस प्रशिक्षण में राजकीय मध्य विद्यालय बालेखांड, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय झोतर,राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय टोरीकला एवं राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय नौडीहा के शिक्षकों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!